REGISTRATION JSPC
How to Renew
Renewal Registration Form
निबन्धन हेतु दिशा-निर्देश:
- नवीनिकरण निबन्धन हेतु निर्धारित शुल्क - Online Payment - IOB PAY के माध्यम से होगा ।
- निबन्धन / माइग्रेशन प्रमाणपत्र / विलम्ब शुल्क (निबन्धन) ONLINE PAYMENT केवल के माध्यम से ही स्वीकार्य होगा ।
- आवेदक का फोटोग्राफ आवेदन प्रपत्र जमा करने की तिथि से छः माह के अन्दर का होना चाहिए।
- निबन्धन/माइग्रेशन प्रमाणपत्र आवेदन परिषद् कार्यालय में दिन मंगलवार तथा शुक्रवार को ही जमा होंगे।
- निबन्धन आवेदन के साथ संलग्न अभिप्रमाणित प्रपत्रों की वैद्यता तीन माह तक ही मानी जाएगी।
- निबन्धन नवीनिकरण प्रमाण पत्र हेतु शुल्क विवरणीः
- झारखण्ड से बाहर के संस्थानों से उत्तीर्ण छात्रो के निबन्धन हेत अनिवार्य दिशा-निर्देशः
- आवेदक निबन्धन-आवेदन प्रपत्र जमा करने से पूर्व उपरोक्त निर्देशो को स्पष्ट रुप से समझ लें।अपूर्ण/अधूरा/निबन्धन नियमों के विरुद्ध प्राप्त निबन्धन आवेदन अस्वीकृत माना जाएगा।
For Renewal of Registration | Rs. 500/- |
सम्बंधित राज्य के पारामेडिकल परिषद् से निर्गत निबन्धन प्रमाणपत्र
No Objection Certificate प्रमाणपत्र (सम्बंधित राज्य सरकार/पारामेडिकल परिषद्)