Enrollment Procedure
चयन प्रक्रिया
(क) वर्तमान में सरकारी पारामेडिकल संस्थानों में छात्रों के नामांकन हेतु पूर्व से ही झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (जे0सी0ई0सी0ई0) पर्षद द्वारा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा एवं काउंसिलिंग की जा रही है। राज्य के गैर सरकारी संस्थानों में नामांकन हेतु छात्रों को 20% मुक्त सीट हेतु प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेना आवश्यक है। राज्य के गैर सरकारी पारामेडिकल संस्थान जे0सी0ई0सी0ई0 परिषद द्वारा आयोजित काउंसिलिंग में 20% मुक्त सीट हेतु भाग लेंगे एवं पर्षद द्वारा चयनित छात्रों का नामांकन करेंगे।
( ख) गैर सरकारी पारामेडिकल विद्यालय/संस्थान में नामांकन के लिए इच्छुक छात्र का चयन (80% प्रबंधन सीट हेतु)- गैर-सरकारी संस्थान द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा/ISc. पास के आधार पर बनाई गई मेधा सूची के अनुसार होगा। इस प्रकार बनाई गई मेधा सूची से ही संबंधित संस्थान नामांकन ले सकेंगे। नामांकन के पश्चात गैर सरकारी पारामेडिकल संस्थान चयनित छात्रों की सूची झारखण्ड राज्य पारामेडिकल परिषद को सत्र के प्रथम वर्ष शुरू होने के तुरंत बाद ही समर्पित कर देंगे। 20% मुक्त-सीट-के-बचे-सीटों-पर-संबंधित गैर सरकारी संस्थान नामांकन के लिए वर्तमान में बचाई गई नेवा: सूची से नामांकन हेतु स्वतंत्र होंगे एवं इस प्रकार के छात्रों की सूची को भी झारखण्ड राज्य पारामेडिकल परिषद को समर्पित करेंगे। प्रत्येक पाठ्यक्रम में सीटों का वर्गीकरण नियमावली कडिका-1 क अनुसार होगी। यदि जे0सी0ई0सी0ई0 पर्षद द्वारा 20 प्रतिशत सीट काउन्सिलिंग के उपरांत नहीं भरे जा सके हैं तो प्रथम 20 प्रतिशत सीटों में बचे सीटों का नामांकन गैर सरकारी संस्थान द्वारा प्रबंधन शुल्क के अनुरूप ही होगा। प्रबंधन सीटों का शुल्क इस नियमावली की कंडिका-4 के अनुरूप लिया जा सकेगा।